अयोध्या। नवीन सब्जी मंडी में इस समय सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। मंडी से सब्जी खरीदने में ग्राहकों की जेब पर कम खर्च आता है, वहीं ठेला विक्रेताओं ने नवरात्र पर्व पर सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिया। आज जिले में ठेले पर सब्जी बेचने वालों के भाव इस प्रकार हैं-
*नींबू दस रुपए प्रति पीस, अदरक-70-80 रुपए प्रति किलो, भिंडी- 100 रुपए प्रति किलो, करेला- 80-100 रुपए प्रति किलो, परवल- 100 रुपए प्रति किलो, नेनुआ- 80-100 रुपए प्रति किलो, कद्दू- 40 रुपए प्रति किलो, बैंगन- 40 रुपए प्रति किलो, मूली- 100 रुपए प्रति किलो, खीरा- 40-50 रुपए प्रति किलो, आलू- 25 रुपए प्रति किलो, प्याज- 40 रुपए प्रति किलो, हरी मिर्च- 140-150 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च- 80 रुपए प्रति किलो, गाजर- 40 रुपए प्रति किलो और टमाटर- 30 रुपए प्रति किलो व गोभी- 40-50 रुपए प्रति पीस बिक रहा है*।
*नोट-ये दाम शहर में निकलने वाले ठेला विक्रेताओ के सब्जी के दाम अलग अलग भी हो सकते हैं*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know