उतरौला (बलरामपुर) :
प्रशासनिक न्यायमूर्ति दिनेश पाठक ने शुक्रवार को सिविल कोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज नरेंद्र बहादुर यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश दीपक भी मौजूद रहे। सिविल जज जू.डि. मोहित प्रसाद से लंबित वादों की जानकारी, मुकदमों की ऑनलाइन फीडिंग की जानकारी लेने के बाद कोर्ट रूम व रिकॉर्ड रूम का मुआयना किया। बाद में अधिवक्ता संघ सभागार में अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर बार व बेंच के बीच संबंधों की समीक्षा भी की। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने अतिरिक्त जुडीशियल कोर्ट के निर्माण की जरूरत को उठाते हुए कहा कि तीन थानों के मामलों के अतिरिक्त अन्य मुकदमों के बोझ के कारण न्याय प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। बताया कि परिसर में अतिरिक्त कोर्ट के निर्माण का आश्वासन काफी समय से मिल रहा है लेकिन निर्माण की प्रक्रिया नहीं हो पा रही है। प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने कहा कि चीफ जस्टिस के संज्ञान में लाकर जल्दी ही इस मसले का स्थायी समाधान निकाल लिया जाएगा।
 महामंत्री अखिलेश सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सुशील कुमार, राम चंदर जायसवाल, सुधीर कुमार, अनीसुल हसन, केके गुप्त, शंभू लाल गुप्त, रमेश कुमार, आलोक गुप्त समेत अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने