सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैड़ास बुजुर्ग में सघन मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ सोमवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ शोएब अहमद ने फीता काट कर किया।
उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण से छूटे पांच वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती के टीकाकरण के लिए यह मिशन इंद्रधनुष-4.0 अभियान चलाया गया है। ये अभियान तीन चरणों में पूरा होगा। जिसके पहले चरण का शुभारंभ सात मार्च से किया गया था, जो 14 मार्च तक चला था। सोमवार से दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। तीसरा चरण मई में चलाया जाएगा।
डॉ शोयब अहमद ने मंगलवार को उप केंद्र महुआ बाजार के ग्राम तकिया में टीकाकरण कराने से इनकार करने वाले तीन परिवारों के बच्चों को समझा बुझाकर कर टीकाकरण कराया गया। अधीक्षक ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत 0 से 5 साल के बच्चों व गर्भवती महिला जो किसी भी टीका से वंचित रह गए हैं उन्हें इस अभियान में टीकाकरण किया जा रहा है। ऐसे परिवार जो टीकाकरण से इनकार हैं उन्हें ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, कोटेदार, या अन्य संभ्रांत व्यक्ति द्वारा समझा-बुझाकर टीकाकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि शत् प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो सके।
साथ ही ग्राम टेढवा तप्पा बांक में कैंप लगाकर अंतोदय कार्ड धारकों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया। इसके पूर्व गजपुर ग्रंथ तथा हुसैनाबाद में कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। गोल्डन कार्ड से पांच लाख रुपए तक का इलाज सरकारी संस्थानों अथवा मान्यता प्राप्त संस्थानों में करवा सकते हैं ।
इस दौरान प्रधान अबू कमर, पर्यवेक्षक जे एच फारूकी, बीएमसी यूनिसेफ राम शंकर यादव, बीसीपीएम त्रिलोकीनाथ, मकसूदुल हसन, आयुष्मान मित्र इफ्तेखार अहमद,
एएनएम, आशा संगिनी, आंगनबाड़ी समेत अन्य मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know