सपरिवार दो दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। विशेष ट्रेन से वाराणसी पहुंचे उपराष्ट्रपति का बनारस स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उपराष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की। मौके पर कई भाजपा नेता और अधिकारी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति बनारस स्टेशन से सीधे दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे।
यहां होने वाली गंगा आरती में शामिल हुए। इसके लिए दशाश्वमेध घाट पर भव्य तैयारी की गई है। वो शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद बरेका में दोपहर का भोजन करेंगे और यहां से वे पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल जाएंगे।
यहां होने वाली गंगा आरती में शामिल हुए। इसके लिए दशाश्वमेध घाट पर भव्य तैयारी की गई है। वो शनिवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद बरेका में दोपहर का भोजन करेंगे और यहां से वे पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know