प्रेसनोट
ब्लॉक हेल्थ मेला 20 अप्रैल 2022
आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में आज दिनांक 19 अप्रैल को ब्लॉक मसौधा और तारुन में ब्लॉक हेल्थ मेला संपन्न हुआ। ब्लॉक हेल्थ मेला में विभिन्न विभागों की योजनाओं व सेवाओं का लाभ सभी आमजन को हासिल हो सके इसके लिए सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए।
ब्लॉक मसौधा में ब्लॉक हेल्थ मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष बीजेपी श्री अभिषेक मिश्रा जी द्वारा किया गया उदघाटन अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण डा. सतीश श्रीवास्तव एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा, डीएमओ एम ए खान उपस्थित हुए। ब्लॉक हेल्थ मेला में विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख माननीय श्री अभिषेक सिंह जी की गरिमामयी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि महोदय द्वारा मेले में सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया गया तथा उन्होंने मेले में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स किट का वितरण, संचारी रोग नियंत्रण के लिए फाइलेरिया किट का वितरण किया। मुख्य अतिथि ने बाल विकास एवम पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई रस्म और अन्न प्रासन में गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार दिया और बच्चो को खीर खिलाई। मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में ब्लॉक हेल्थ मेला आयोजन को काफी सराहा और बताया कि स्वास्थ्य मेले जैसे आयोजन और मेले में अन्य विभागों के शामिल होने से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ अन्य विभागों की भी सेवाएं मिल रही हैं। आज मेले में कुल 493 लोगों ने सेवाएं प्राप्त की जिनमे 293 पुरुष और 154 महिलाएं,46 बच्चे थे।13 महिलाओं और 16 बच्चों का नियमित टीकाकरण, 28 लोगों का कोविड टीकाकरण,216 लैब जांच,61 का नेत्र जांच,48 दंत परीक्षण,22 की गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग, 384 लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सको से लाभ,88 लोगों ने आयुर्वेदिक चिकित्सा और 46 ने होम्योपैथ चिकित्सा का लाभ लिया,99 को एएनसी,84 ने परिवार नियोजन के साधन प्राप्त किया,154 को परिवार नियोजन के लाभों पर परामार्श की सेवाऐं दी गई। मेले में आयुष्मान योजना के तहत 22 लोगों के कार्ड बने तथा वितरण किया गया।60 लाभार्थियों के डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 21 नमूनों की जांच की और मेले में आए लोगों को खाद्य गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के महत्व और शिक्षकों, बच्चों द्वारा नए विचारों, नवाचारों पर लोगों को जागरूक किया।
ब्लॉक तारून में मेले का उदघाटन जिला उपाध्यक्ष बीजेपी श्री राम मोहन भारती जी द्वारा किया गया। ब्लॉक हेल्थ मेले में बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक गोसाईगंज के प्रतिनिधि श्री भगवान बक्श सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही मेले में माननीय ब्लॉक प्रमुख श्री हया राम वर्मा जी और मंडल अध्यक्ष बीजेपी श्री शैलेन्द्र सिंह जी की सारगर्भित उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथि गण द्वारा मेले में प्रदान की जा रही सेवाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया और मेले में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खेल किट और फाइलेरिया किट का वितरण लाभार्थियों को किया।मेले में सभी विभागों द्वारा अपने विभागों की योजनाओं का लाभ उपस्थित समुदाय को प्रदान किया गया। मेले में कुल 880 लोगों जिनमे 590 पुरुष,220 महिला 70 बच्चे ने लाभ लिया।380 लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सको से लाभ लिया, 135 ने आयुर्वेदिक चिकित्सको,86 ने यूनानी चिकित्सकों,160 ने होम्योपैथ चिकित्सकों से लाभ लिया।65 के आयुष्मान गोल्डन कार्ड ,52 के डिजिटल हेल्थ कार्ड बने,9 महिला और 18 बच्चों का नियमित टीकाकरण,19 का कोविड टीकाकरण,210 लैब जांच,90 की दांत की जांच, 75 नेत्र जांच, खाद्य सुरक्षा विभाग ने नमूनों की जांच की और लोगों को जागरूक किया, बाल विकास विभाग ने लाभार्थियों को पुष्टाहार,गोद भराई और बच्चों का अन्न प्रासन कराया। अन्य विभागों द्वारा भी आमजन को अपने विभागों की योजनाओं का लाभ दिया।
ब्लॉक हेल्थ मेला को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दोनो ब्लाकों का भ्रमण किया और आमजन से अपील की कि जनपद में आयोजित होने वाले ब्लॉक हेल्थ मेला में ज्यादा से ज्यादा शामिल होकर स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ अन्य विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ अवश्य प्राप्त करें। मेला के सफल संचालन में जनपद व ब्लॉक स्तर के सभी संबंधित अधिकारीयों और कर्मचारियों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know