गोंडा पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए एक पर्यावरणविद ने पौधरोपण को संस्कार से जोड़कर एक मुहिम चलाई। जिसकी परंपरा आज भी उस संस्थान में देखने को मिली जहां शुक्रवार को संस्थान के एचआर प्रमुख के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित हुये इस समारोह में रुद्राक्ष का पौधा रोपण कर ऐसे पल को यादगार बनाने के साथ-साथ अपनी मुहिम को लगातार धार दे रहे हैं।
गोंडा
Published: April 01, 2022 08:35:55 pm
संचार विहार मनकापुर आईटीआई में एचआर प्रमुख वाई एस चौहान के सेवानिवृत्त होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि व संस्थान के इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त एच आर प्रमुख के साथ रुद्राक्ष का पौधा रोपण किया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति या किसी भी कार्यक्रम में यदि उस दिन पौधरोपण किया जाता है। तो ऐसे कार्यक्रम हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं। सेवानिवृत्ति के मौके पर ऐसे पौधे का रोपण आज की आवश्यकता है।क्योंकि यह मानव जीवन के लिए लाभप्रद होने के साथ कल्याणकारी भी है । उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते हैं। पौधों के बिना स्वस्थ रहना असंभव है। सेवानिवृत्त हुए वाईएस चौहान ने जीवन बचाओ आंदोलन के प्रमुख तथा पांच ज व पांच क के सिद्धांत को धार देने वाले पर्यावरणविद संतोष बाजपेई की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने वर्ष 2015 में कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पौधरोपण के परंपरा की शुरुआत किया था। परंतु वर्तमान समय में ऐसी परंपरा को बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने पर्यावरण के प्रति इनके लगाव तथा दोबारा पर्यावरण अधिकारी के रूप में तैनाती पर खुशी जताते हुए कहां की प्रकृति ने इन्हें गोंडा में फिर से पर्यावरण के कार्य को धार देने के लिए बुलाया है। एक बार फिर इस जनपद में पर्यावरण को हरा-भरा बनाने में श्री बाजपेई का अतुलनीय योगदान रहेगा। अब मनकापुर आईटीआई में पर्यावरण अधिकारी का कार्यभार देखेंगे। पौधरोपण कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक केंद्रीय सेवाएं ओम प्रकाश उप महाप्रबंधक पी एण्ड आई एम एम आलोक गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी यू के विशेन जन संपर्क अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव एचआर विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों और आईटीआई अधिकारी संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
गोंडा रिपोर्ट_प्रशांत मिश्रा।
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know