*मड़हा और विसुही नदियों में बहेगी अविरल धारा*

अंबेडकरनगर : जल संपदा को समृद्ध करने और छोटी नदियों के कायाकल्प की तैयारी में सरकार जुटी है। इसपर जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। नदी की सिल्ट निकालकर तटबंध बनाने से नदी में कलकल धारा प्रवाहित हो जाएगी। मिशन अविरल धारा से विसुही व मड़हा नदी के जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए कटेहरी ब्लाक से प्रवाहित विसुही नदी के 21 तथा मड़हा नदी के 14 समेत 35 किलोमीटर तक नदी का कायाकल्प सिचाई विभाग द्वारा किया जाएगा। इसपर करीब चार करोड़ 14 लाख रुपये खर्च होगा। विसुही नदी दोनों ब्लाक कटेहरी व भीटी से होकर प्रवाहित होती है। इन नदियों की धारा अविरल होने से जल संपदा समृद्धि होने के साथ पेयजल संकट से निजात मिलेगी। कटेहरी ब्लाक के 13 गांवों से प्रवाहित 21 किमी लंबी विसुही नदी की खोदाई, सफाई, चौड़ीकरण, घाट निर्माण, पौधारोपण आदि से जीर्णोद्धार करने समेत सुंदरीकरण भी किया जाएगा। ब्लाक से तैयार कार्ययोजना में बिसुही नदी पर अनुमानित लागत दो करोड़ 94 लाख व मड़हा नदी की लागत एक करोड़ 20 लाख रुपये है। इसमें करीब ढाई लाख मानव दिवस सृजित होगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।कायाकल्प का दायरा : विकासखंड कटेहरी के चिउटीपारा, पीठापुर, कुड़िया चितौना, खरगपुर, बैजपुर, पीठापुर सरैया, बसंतपुर, रामपुर बनेथू, घरवासपुर चौबे, रानीपुर मोहन, आशाजीतपुर अहिरान, टिकरी, सुगौटी आदि 13 गांव से प्रवाहित विसुही नदी के 21 किमी क्षेत्र का जीर्णोद्धार होगा। जबकि ग्राम पंचायत विकवाजीतपुर, हारीपुर, भिऊरा, आमा, बरहा नियामत चक, सबना तिवारीपुर, नरहरिया करमपुर, पियारेपुर, मूसेपुर गिरंट आदि 10 गांव से प्रवाहित मड़हा नदी के 14 किलोमीटर कायाकल्प होगा।मनरेगा योजना के तहत दोनों नदियों के कायाकल्प का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अब भारत सरकार ने नई गाइड लाइन जारी करते हुए इस कार्य को अब ग्राम पंचायतों के बजाय सिचाई विभाग को सौंपा है।

अनुपम सिंह, बीडीओ, कटेहरी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने