21 अप्रैल 2022
जलालपुर अंबेडकर नगर । किशोरियों और युवतियों में जागरूकता फैलाते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सरकारी सहायता से लेकर प्रशिक्षण तक की मदद देने की मिशन शक्ति के अभियान के क्रम में विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों द्वारा विद्यालयों में जाकर छात्राओं को जानकारी दी गयी।
मिशन शक्ति अभियान के तहत जैतपुर थाने की टीम द्वारा एसबीएस कॉलेज मठिया में महिलाओं,किशोरियों और युवतियों को जागरूक किया गया साथ ही उन्हे आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।
विद्यालय पहुंचकर
गौरतलब हो कि महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी, आत्मनिर्भर एवं निर्भीक बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को जलालपुर तहसील के मठिया स्थित एस बी एस इण्टर कॉलेज मठिया में जैतपुर थाने की एंटी रोमियो टीम के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार महिला कांस्टेबल अनीता यादव कांस्टेबल उदय प्रताप और कांस्टेबल नीतीश कुमार की टीम ने एक गोष्ठी के माध्यम से रानी खेड़ा गांव की युवतियों, महिलाओं और किशोरियों को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाओं, किशोरियों और युवतियों को अब किसी से डरने घबराने की जरूरत नहीं है। छात्राएं निर्भीक होकर विद्यालय जाएं रास्ते अथवा हाट बाजार में कोई मनचला गलत निगाह से देखता है, छींटाकशी करता है, छेड़छाड़ करता है अथवा किसी प्रकार की धमकी देता है तो थाने में बने महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियो टीम अथवा विद्यालय में लगी बनी पिंक पेटिका के माध्यम से अपनी शिकायत अवश्य करें, शिकायत करने वाली किशोरी, महिला,छात्रा,युवती का नाम बिल्कुल गोपनीय रखा जाएगा।
आकांक्षा शुक्ला, मानसी यादव, श्वेता विश्वकर्मा, प्रियंका आदि छात्राओं ने टीम से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए अपनी जिज्ञासा को व्यक्त किया जिसका पुलिस टीम द्वारा समुचित जानकारी देते हुए समाधान किया गया। इस मौके पर शालिनी यादव, अंशिका सिंह, शिवांगी, प्रिया, फातिमा, प्रतिभा, शालू चौधरी, रिचा त्रिपाठी समेत कक्षा 5 से 12 तक की अनेक छात्राएं और शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know