*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दो परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण*
*प्रश्न पत्रों के रख-रखाव व सीसी टीवी कैमरों की क्रियाशीलता का लिया जायजा*
संवाददाता/ राम कुमार यादव
बहराइच। जनपद के 104 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों के रख-रखाव, परीक्षा की निगरानी हेतु स्थापित किये गये क्लोज़ सर्किट टी.वी. की क्रियाशीलता, प्रश्नपत्रों को खोलने तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील्ड करते समय बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करने इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ परीक्षा केन्द्र आजाद इण्टर कालेज व शंकर इण्टर कालेज नानपारा का निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। निरीक्षण के समय प्रशिक्षु पीसीएस अमन देओल, सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मनोज कुमार पाण्डेय व अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know