उतरौला(बलरामपुर) नगर के बीचो बीच में स्थित पुराना अस्पताल पार्किंग स्थल में तब्दील हो रहे मामला को लेकर उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने जिलाधिकारी बलरामपुर को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार स्वाति सिंह को सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा है कि नगर के मध्य में बना पुराना अस्पताल वर्तमान में पी पी सेंटर,राजकीय आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक केंद्र संचालित है जहां महिलाओं के प्रसव के लिए एंबुलेंस गाड़ियों का दिनभर आवागमन लगा रहता है। किन्तु पुराने अस्पताल परिसर में कस्बे के कुछ वाहन स्वामियों द्वारा गाड़ी पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है यही नहीं स्वास्थ कर्मियों के आवास भी यहां बने हुए हैं।और वहीं निवास भी करते हैं लेकिन न तो स्वास्थ विभाग के जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर जा रहा हैऔर न ही कुछ कहने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं । यहां तक कि इस पुराने अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग के अलावा मूत्रालय का अड्डा बन चुका है
उन्होंने आरोप लगाया है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि पुराने अस्पताल का निरीक्षण करवाकर टूटे हुए बाउन्ड्रीवाल का निर्माण व अस्पताल परिसर से अतिक्रमण मुक्त कराया जाय।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know