न्यूज रणजीत जीनगर
पिंडवाड़ा:- सिरोही जालौर सांसद देवजी एम पटेल ने बुधवार को पिंडवाड़ा उपखंड क्षेत्र के आदिवासी ग्राम पंचायत ठंडीवेरी का दौरा कर लोगों से समस्या जानी और समाधान का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को पिंडवाड़ा उपखंड क्षेत्र की ठंडी वेरी ग्राम पंचायत का दौरा किया। एवं ग्राम पंचायत के कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों से एवं किसानों से रू -ब -रू हुए एवं उनकी समस्या जानी एवं समाधान करवाने का भरोसा दिलाया।
*सांसद पटेल ने सीएमएफ टाटा ट्रस्ट संस्था के कार्यों की सहाराना की, उपखंड अधिकारी ने पेयजल योजना का किया निरीक्षण*
सांसद देवजी एम पटेल ने ठंडीवेरी में सेंटर फॉर माइक्रो फाइनेंस टाटा ट्रस्ट संस्था की ओर से कई फलियों में पानी की सुविधा लिफ्ट इरिगेशन जैविक खेती पशुपालन आदि क्षेत्रों में कर रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। एक फली में किसान की जैविक खेती में स्वयं ने जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ वहां किसान द्वारा लगाए हुए पपीता खाने का लुफ्त उठाया। साथ ही उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार द्वारा ठंडीवेरी ग्राम के नानकानाडा फली में सीएमएफ संस्था द्वारा बनाई गयी जल उपभोक्ता समूह स्कीम का निरीक्षण किया तथा समूह के लोगों से शुद्ध पेयजल योजना के बारे में जानकारी ली एवं वहां के दस्तावेजों की भी जांच की तथा एसडीएम ने सीएमएफ संस्था और स्थानीय लोगो की इस योजना को लगातार चलाने की बात कही एवं शुभकामनाएं दी।

*इनकी रही मौजूदगी*

इस मौके पर आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया उपखंड अधिकारी हसमुक कुमार बीडियो हनुवीर सिंह बिश्नोई सरपंच अशोक कुमार सरपंच आमली विरमाराम ग्राम सचिव जितेंद्र सिंह सीएमएफ संस्था से गणपत सिंह कुंपावत सागर मोरे हेमलता रावत संदीप सिंह दिनेश परमार सपनाराम राकेश कुमार हडमत सिंह और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने