वर्तमान समय के अनुरूप तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर किया जाय
तकनीकी शिक्षा में महिलाओं के अनुपात को बढ़ाने पर बल दिया जाए
श्रमिकों के बच्चों को प्रशिक्षित किये जाने की विशेष रूप से व्यवस्था की जाय
शासकीय कार्यों में किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
-श्री आशीष पटेल, प्राविधिक शिक्षा मंत्री
प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री आशीष पटेल ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में प्राविधिक शिक्षा विभाग की कार्य-योजनाओं के विषय में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के बच्चों के लिए टेक्निकल एजुकेशन के माध्यम से रोजगार के अवसर उत्पन्न किये जा रहे हैं, अब आवश्यकता है कि वर्तमान समय के अनुरूप तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर किया जाय, ताकि रोजगार की राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मांगों के अनुरूप विद्यार्थी तैयार किये जा सकें।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा में महिलाओं के अनुपात को बढ़ाया जाय तथा निर्धन वर्ग एवं श्रमिकों के बच्चों को प्रशिक्षित किये जाने की विशेष रूप से व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा समाज के सबसे निचले स्तर के बच्चों को भी गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाए और विभिन्न जनजातियों के बच्चों को चिन्हांकित करते हुए उनके शिक्षण की भी व्यवस्था की जाये।
प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने डिप्लोमा सेक्टर और डिग्री सेक्टर में आ रही समस्याओं के निराकरण का सुझाव देते हुए कहा कि इन दोनों क्षेत्रों में अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की जाय, ताकि कम समय में समस्याओं का निराकरण कराया जा सके और विभाग की व्यवस्थागत कठिनाइयों को दूर किया जा सके।
श्री आशीष पटेल ने विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा करते समय उप निदेशक, योजना के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्हें तत्काल हटाने की निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यों में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिक्षा जैसे पवित्र कार्य में हम सभी को अपना शत-प्रतिशत योगदान देने की आवश्यकता है। उन्होंने विभागीय कार्यशैली में बदलाव लाने पर जोर देते हुए जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्हांेने मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुरूप अगले 100 दिन का एजेण्डा तैयार कर, कार्य करने को कहा।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात ने मंत्री जी को विभागीय कार्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि मा0 मंत्री जी से प्राप्त निर्देश  यथाशीघ्र सुनिश्चित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मा0 मंत्री जी के दिशा-निर्देशन में कार्य करते हुए प्राविधिक शिक्षा विभाग तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बेहतर कार्य करते हुए रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध करायेगा।
बैठक मंे विशेष सचिव श्री सुनील कुमार चौधरी के अतिरिक्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने