औरैया // पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस की निगरानी के साथ-साथ अब अपराधियों पर तीसरी आंख की भी नजर रहेगी जिसमें खासकर महिला सम्बंधी अपराधों पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी बताया कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को अगले कुछ दिनों में 35 सीसीटीवी कैमरे विभाग से प्राप्त हो जाएंगे इन कैमरों से 24 घंटे कंट्रोल रूप में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से पल पल की निगरानी की जा सकेगी विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी दो कैमरे डाकघर के सामने सुरान रोड पर, तीन कैमरे सदर तहसील गेट पर, दो कैमरा भोले शंकर मंदिर दिबियापुर रोड, तीन कैमरा दिबियापुर तिराहा पेट्रोल पंप, दो कैमरा शिव शक्ति मंदिर खानपुर, एक कैमरा देवकली मंदिर तिराहा, चार कैमरा जालौन चौराहा, चार कैमरा खानपुर चौराहा, तीन कैमरा संजय गेट, एक कैमरा हादी गैराज के पास ब्रह्मनगर, दो कैमरा विनायक होटल के दोनों तरफ, दो कैमरा होमगंज महिला मार्केट मोड, दो कैमरा फफूंद तिराहा, दो कैमरा खानपुर से जालौन रोड के बीच शहर की तरफ लगाए जाएंगे इससे अपराधियों पर 24 घण्टे पैनी नजर रखी जा सकेगी। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने