औरैया // अजीतमल कस्बे के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड 2021 के छात्रों में वर्चस्व को लेकर झगड़ा हो गया डायट प्रशासन ने दोनों पक्षों को शांत कराया। डायट प्राचार्य ने कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना देते हुए सुरक्षा की माँग की डायट अजीतमल में चल रहे डीएलएड 2021 के बैच में कुछ छात्र बिधुना क्षेत्र से आते हैं। वहीं, कुछ छात्र औरैया से आकर प्रशिक्षण ले रहे हैं दोनों क्षेत्रों के छात्रों में वर्चस्व को लेकर दो दिन से विवाद चल रहा था, जो शुक्रवार सुबह ज्यादा बढ़ गया विवाद होता देख प्राचार्य और शिक्षकों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया लेकिन दोपहर में लंच समय में फिर से दोनों पक्ष भीड़ गए देखते ही देखते आपस में एक दूसरे की मारपीट करने लगे मारपीट पर डायट प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया शिक्षक दीन मोहम्मद ने विवाद कर रहे 6 छात्रों को चिह्नित कर उनके खिलाफ लिखित शिकायती पत्र प्राचार्य गंगा सिंह को दिया प्राचार्य ने एक कमेटी गठित कर विवाद की जांच करने के आदेश दिए प्राचार्य गंगा सिंह राजपूत ने बताया कि छात्रों मे किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था, जिसे शांत करा दिया गया है शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली पुलिस को एक लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया गया है, जिसमें छुट्टी के समय पुलिस पिकेट की मांग की गई है गठित कमेटी जांच कर अपनी रिपेार्ट सौंपेगी इसके बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
औरैया :- डीएलएड के छात्र आपस में झगड़े जमकर हुई मारपीट।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know