6 मई को राज्य सरकार के विरुद्ध जयपुर रैली में भाग लेंगे 1000 कार्यकर्ता*

न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - भारतीय मजदूर संघ की जिला बैठक जिला अध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय फ़ौजदारो का मंदिर राम झरोखा सिरोही में संपन्न हुई।संगठन के मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार  बैठक में 6 मई 2022 को श्रमिक विरोधी नीतियों के विरोध में जयपुर में आयोजित विशाल रैली में भाग लेने का निर्णय लिया गया। प्रदेश के आह्वान पर सिरोही जिले से 11 इकाइयों के करीबन 1000 कार्यकर्ता ने रैली में भाग लेने का संकल्प लिया। बैठक में जिला मंत्री सुरेश प्रजापति ने सभी इकाइयों के प्रतिनिधियों से संख्यात्मक आंकड़ा एकत्रित कर अधिकाधिक भाग लेंगे का आह्वान किया।संगठन में संख्या बल के साथ शक्ति प्रदर्शन की महिमा बताते हुये संगठित होकर संघर्ष करने पर वांछित उद्देश्य प्राप्त होता है ।यह आव्हान जिलामंत्री प्रजापत ने किया ।जिले में भारतीय मजदूर संघ की प्रेरणा व सक्रिय सहयोग से सिरोही जिले में  हजारों श्रमिकों के ई - श्रम कार्ड बनवाये गये ।श्रमिकों के हितार्थ अनेकानेक कार्य करने के संकल्प  लिये। बैठक में में प्रदेश कार्य समिति सदस्य रेवा शंकर रावल व सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी का   इस अवसर पर इंदु बाला चौहान अध्यक्ष प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जयपुर,रेवा शंकर रावल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, केवी जॉर्ज प्रदेश प्रभारी सर्वपंथ समादर मंच, वीरा राम दहिया जिला कोषाध्यक्ष, ओम प्रकाश चारण जिला उपाध्यक्ष,आशा देवड़ा जिला महिला प्रभारी, जिला सह प्रभारी सविता गर्ग, पुष्पा सोलंकी जिला अध्यक्ष आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ, वोलकेम से रामसिफत रॉय, दिलावर खान,अल्ट्राटेक सीमेंट से बलवंत सिंह, रेशमा राम गरासिया,कृष्णपाल सिंह,मांगू सिंह भाटी,जेके सीमेंट से दलपत पुरोहित, वना राम देवासी, ईश्वर रावल, गणेश देवासी, प्रताप देवासी,मोडन इंसुलेटर से भैरा राम देवासी, भेरू सिंह,संजय मल्होत्रा,भवन निर्माण संघ से पीथा राम गरासिया, सवा राम गरासिया उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने