पत्रकारों की रिहाई व अधिकारियों पर कार्रवाई की उठी मांग 

- आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (आपवा) ने एडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन 


बहराइच : बलिया जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले में पत्रकारों पर हुई कार्रवाई के विरोध में बहराइच के पत्रकार सामने आ गए हैं। पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने,उनकी रिहाई व अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन आपवा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा है।
   आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन आपवा के जिलाध्यक्ष परितोष वर्मा ने बताया कि बलिया जिले में पिछले दिनों यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले में जिला प्रशासन की ओर से कुछ पत्रकार साथियों पर कार्रवाई की गई है। उन पर फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज कराया गया है। गिरफ्तारी भी की गई है।जिला प्रशासन की यह कार्रवाई न्याय संगत नहीं है। उन्होंने बताया कि एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पत्रकारों को रिहा किए जाने, मुकदमा वापस लेने व मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। इस मौके पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र मिश्र योगी, प्रदेश सचिव अक्षय शर्मा, जिला महामंत्री सत्येंद्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, जिला सलाहकार जगत मलिक, राकेश मौर्या, अरविंद पाठक, सिद्धांत साहू हनी समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने