_वर्चुअल ट्रेनिंग में रीजनल हेड ने जवानों का बढ़ाया हौसला_   
       न्यूज रणजीत जीनगर                                                                  उदयपुर ! देश में निजी क्षेत्र की सुरक्षा एजेंसियों में मॉर्डन वीर रेज सिक्योरिटी फोर्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड का  नाम अग्रिम पंक्ति में शुमार हैं !
बेहतरीन व चाकचौबंध सुरक्षा सेवा के लिये एमएसएफ को हालही में माइक्रो स्मॉल एंटरप्राइज में फर्स्ट रेटिंग मिली है!  साथ ही देश में टॉप सिक्योरिटी फोर्स में एमएसएफ दूसरे पायदान पर है ! हमें खुशी इस  कि हम देश में सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी में हमें अव्वल दर्जा  प्राप्त है !
 यह जानकारी रविवार को एमएसएफ के उदयपुर जोन की ओर से अपने सुरक्षकर्मियो को वर्चुअल ट्रेनिंग के दौरान रीजनल हेड धर्मेंद्र सिंह ने दी !
उन्होंने बताया कि कंपनी का ऐप एमएसएफ वीर एप्लिकेशन  ऑनलाइन अटेंडेंस एवं ऑनलाइन भर्ती आदि अनेक ऐसे कार्य हैं, जिसमें टेक्नोलॉजी के सभी कार्य सम्पन्न किए जा रहे हैं! साथ ही रीजनल हेड ने उदयपुर के सभी सुरक्षाकर्मी की तारीफ करते हुए कहा कि सभी गार्ड्स ने  अलर्ट ड्यूटी करते है!
उदयपुर शाखा प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि वर्चुअल ट्रेनिंग में राजस्थान के रीजनल हेड धर्मेंद्र सिंह ने सभी सुरक्षाकर्मियों को ट्रेनिंग के साथ मोटिवेशन किया! कंपनी एमएसएम वीर ऐप और एमएसएफ की वर्तमान स्थिति बारे में अवगत कराया ! सिंह ने बताया कि निजी सुरक्षा में  कंपनी एक फोर्स की तरह आगे बढ़ रही हैं ! उन्होंने बताया कि निजी सुरक्षा कंपनियों द्वारा हर वर्ष  करीब  दो करोड़ युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है ! देश में आम व्यक्ति को भी धीरे- धीरे निजी सुरक्षा का महत्व समझ आ रहा है और उसमें एमएसएफ एक नई  टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ रही हैं ! 
ऐसे में एमएसएफ को माइक्रो स्मॉल एंटरप्राइज में फर्स्ट रेटिंग मिली है ! सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी में हम नितनए प्रयोग किए हुए हैं ! जिसके रिजल्ट भी हमें शत प्रतिशत सही मिले हैं ! इससे कंपनी का कार्यक्षेत्र बढ़ रहा है !
शाखा प्रबंधक ने बताया मॉर्डन वीर रेंज सिक्योरिटी फोर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर द्वारा वीडियो कांफ्रेंस पर प्रति माह  सुरक्षकर्मियो को ट्रेनिंग दी जाती है !जिसमे आईसीआईसीआई,  एक्सिस,  एयू स्माल, यस,  एचडीएफसी आदि  बैंक एवं  अडानी गैस,  अडानी ट्रांसमिशन फिनकेयर बैंक, जाना स्माल फाइनेन्स बैंक, बजाज फाइनेन्स बजाज लाइफ पर एमएसएफ के  सुरक्षाकर्मी तैनात है भाग लेते हैं ! 
 रविवार को हुई ट्रेनिंग में अमूमन सभी गार्ड्स ने भाग लिया ! अधिकारियो ने भीषण गर्मी और आग, स्पार्किग  आदि से अचानक होने वाली घटनाओं को रोकने के लिया जवानों को टिप्स दिए ! कॉन्फ्रेंस के जरिये सभी जवानों को ट्रेनिंग के साथ अच्छी सेवाओ के लिये उत्साहित कर उनका हौसला बढ़ाया ! 
अंत में उदयपुर शाखा प्रबंधक ने राजस्थान हेड और सभी जवानों का आभार जताया !

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने