औरैया // दिबियापुर अप्रैल माह की शुरूआत हो चुकी है भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं मंडी समिति परिसर में गेहूं खरीद केंद्र खुल गया है आढ़तियों ने भी गेहूं खरीद शुरू कर दी है मंडी में रोजाना किसान आने लगे हैं ऐसे में किसान और व्यापारी सभी अपने सूखे हलक लेकर पानी की तलाश में भटक रहे हैं, क्योंकि परिसर में लगे सभी हैंडपंप दुरुस्त नहीं हैं दिबियापुर मंडी समिति में गेहूं खरीद केंद्र बनाया गया है प्रतिदिन सुबह यहां लगने वाली सब्जी आढ़त के कारण दिबियापुर के सब्जी व्यापारियों के साथ आम लोग भी पहुंचते हैं गर्मी में लोगों का बुरा हाल है, बावजूद इसके यहां पर पीने के पानी का समुचित प्रबंध नहीं है। पानी की तलाश में लोग परेशान नजर आ रहे हैं आढ़तियों और व्यापारियों का कहना है कि यहां पर बने वाटर बूथ गंदे और खराब है। इनमें दूषित पानी आ रहा है परिसर में 10 हैंडपंप लगे हैं, इनमें पांच खराब हैं तो कुछ से गंदा पानी आता है इसलिए यह पानी पीया नहीं जा सकता है कुछ आढ़ती तो अपने घरों से डिब्बे में पानी भरकर ला रहे हैं आढ़तियों ने जल्द से जल्द सभी हैंडपंप दुरुस्त कराने की मांग की है गल्ला आढ़ती तारा सिंह यादव का कहना है कि किसानों एवं व्यापारियों की सुविधा के लिए मंडी समिति परिसर में वाटर कूलर लगना चाहिए, लेकिन यहां तो नल ही खराब पड़े हैं वह नल जल्द दुरुस्त कराए जाएं, तो बात बने
किशनपुर निवासी किसान रमेश चंद्र का कहना है कि मंडी समिति में परिसर में लगे हैंडपंप ही प्यास बुझाने का एकमात्र सहारा हैं ऐसे में कई हैंडपंप खराब होने से पानी की समस्या है। जो जल्द समस्या दूर की जानी चाहिए वहीं अरुण कुमार गुप्ता, मंडी सचिव का कहना है कि मंडी समिति परिसर में खराब हैंडपंपों को दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं मंडी समिति कार्यालय के बाहर पांच सौ लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी भी रखवाई गई है इसके साथ ही बड़ी पानी की टंकी से वाटर बूथ की टोटियों से पेयजल आपूर्ति पूरे दिन होती रहती है मंडी समिति दिबियापुर की आमदनी कम होने एवं केवल एक ही कर्मचारी होने से कुछ समस्याएं आ रहीं हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know