*अधीक्षण अभियंता के माध्यम से प्रबंधन महोदय के नाम 7 सूत्रीय मांगपत्र सौपा*
न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही -जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ द्वारा जिला मुख्यालय सिरोही पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन वृत अध्यक्ष तलसा राम मीना के नेतृत्व में संपन्न हुआ।धरना प्रदर्शन में उपस्थित धरणार्थियों को जगदीश दाधीच उपाध्यक्ष राजस्थान राज्य विद्युत कर्मचारी महासंघ ने सम्बोधित कर संघर्ष करने का आव्हान किया । वरिष्ठ कर्मचारी नेता गोपालसिंह राव के अनुसार धरणार्थियों व प्रदर्शनियों की मुख्य मांगे विद्युत निगम में पुरानी पेंशन लागू करने,कर्मचारियों की पदोन्नति पर रोक तुरंत प्रभाव से हटाकर पदोन्नति देने ,तकनीकी कर्मचारियों को अन्य निगमों की तरह जोधपुर डिस्कोम में भी नियुक्ति तिथि से लाभ देने, अधिमान्यता पर लगे कर्मचारियों को कनिष्ठ लिपिक बनाने ,राज्य के विद्युत निगमों का एकत्रीकरण किया अन्य निगम की तरह जोधपुर डिस्कॉम में वाहन चला रहे तकनीकी कर्मचारियों को ड्राइवर बनाने , पूर्व में दिए गए 25 सूत्रीय मांग पत्र का निस्तारण करना मुख्य मांग रही। प्रदर्शकारी कर्मचारियों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता के माध्यम से प्रबंधक जोधपुर को ज्ञापन दिया गया । दाधीच द्वारा 25 अप्रैल को जोधपुर वह 6 मई को आक्रोश रैली में जयपुर अधिकाधिक संख्या में आने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में रणछोड़ बारौठ क्षेत्रीय संगठन मंत्री,उदय सिंह राठौड़ वृत महामंत्री, सुरेश प्रजापति जिला मंत्री भामंस सिरोही,मोहन लाल प्रजापत वृत कार्यकारी अध्यक्ष,वीरा राम दहिया, देवेंद्र माली, राजेंद्र सिंह,धर्मवीर सिंह, विक्रम सिंह, नारायण डांगी, दिनेश मीणा,राम निवास, प्रवीण रेवदर, यसवंत मालव, प्रकाश भाटी, ललित हिंडोनिया, निरंजन, रंजीत प्रजापत,अशोक मीणा, विजय कुमार, जितेंद्र सिंह,रत्नेश कुमार आदि 11 उपखण्डों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know