++अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव++
अयोध्या....
महापौर ऋषिकेश उपाध्यक्ष ने शहर का किया औचक निरीक्षण ...
अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्यक्ष ने शहर के विभिन्न वार्डो का औचक निरीक्षण किया | हैदराबाद वार्ड में कई महीनों से दूषित जलापूर्ति हो रही और हैंडपंप का भी रखरखाव करने में भी नगर निगम नाकाम है । बुधवार को वार्डो का निरीक्षण करने पहुंचे नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय को वहां के लोगों ने अपने वार्ड में जलभराव. हैंडपंप की खराबी और सड़क मार्ग के साथ नाले नलियों के संबंध में जन शिकायतें उन्हें सुनने को मिलीं। स्थानीय लोगों ने बाल्टी में पेयजल भर कर महापौर के सामने प्रस्तुत किया तो गंदगी से युक्त पेयजल देख वह भी दंग रह गए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों से महापौर ने तत्काल जलापूर्ति में सुधार कराने का निर्देश दिया। मुगलपुरा में हैंडपंप तत्काल बदलने के आदेश दिए गए। शराब की दुकान को आबादी से दूर करने का निर्देश दिया गया। मानव नगर कालोनी रमना में एक पार्क पर अतिक्रमण पाया गया, जिसे हटाने के साथ बाउंड्रीवाल बनाने का निर्देश दिया। हैदरगंज प्राथमिक विद्यालय के पास नाली को पूरी तरह कवर्ड करने के निर्देशित किया। विद्यालय के निकट पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। वार्ड में कुछ स्थानों पर जलापूर्ति की समस्या सामने आने पर महापौर ने पाइप बिछाकर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। महापौर ने कहाकि नगर निगम के अधिकारी जनता की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में गंभीरता बरतें। जन अपेक्षाओं के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। जनसंपर्क अधिकारी रामकिशोर यादव ने बताया कि निरीक्षण में पार्षद सुधा रानी के प्रतिनिधि आलोक श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह, महाप्रबंधक जलकल महेश चंद आजाद, अधिशासी अभियंता एमएन झा, सहायक अभियंता आरके तिवारी, सहायक अभियंता निर्माण राजपति यादव, अवर अभियंता जलकल अनु जायसवाल, सफाई नायक विनय बाघमार आदि उपस्थित रहे।
निरीक्षण के लिए पहुंचे महापौर रिषिकेश उपाध्याय से लोगों ने की शिकायत. समस्या के निराकरण का दिया गया निर्देश।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know