औरैया // माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारियां चल रही हैं इसके लिए सभी स्कूलों से शिक्षकों का डाटा मांगा गया है बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी लगाने के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी शिक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाने के लिए विद्यालयों को डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं बोर्ड द्वारा इस वर्ष परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता से आयोजित कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई गई थी इसके लिए सभी विद्यालयों से विभागीय पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा एकत्र किया गया था परीक्षाओं के आयोजन के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं इस बार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी ऑनलाइन लगाई जाएगी इसके लिए बोर्ड द्वारा सभी विद्यालयों से शिक्षकों का डाटा फीड करने के निर्देश दिए गए हैं जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्र शेखर मालवीय ने बताया कि सभी विद्यालयों के शिक्षकों का डाटा मांगा गया है उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं इसके लिए दो केंद्र जनता इंटर कालेज अजीतमल व पब्लिक इंटर कालेज बिधूना का प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को भेजा गया है शीघ्र ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो जाएगा जिससे समय से रिजल्ट जारी हो सके। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने