अम्बेडकरनगर जिले के विकासखण्ड़ जहाँगीरगंज अन्तर्गत चोरमरा कमालपुर तेंदुआईकला लालती स्मारक कौशल बाल विकास योजना सेवा संस्थान विभाग उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ के द्वारा लोगों को मिलेगा रोजगार।योजना के तहत इस विभाग में सुपरवाइजर प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है ।इस विभाग की संपूर्ण कार्यभार सौंपा गया है। प्रबन्धक यदुनाथ यादव ने कहा कि इस विभाग के कार्य प्रगित के लिए 15 जिलों में तत्काल प्रभाव से 22500 नियुक्ति जारी की गई है ।नियुक्ति आवेदन पत्र 1 अप्रैल से 30 जून तक आवेदन होगा। आवेदन के उपरांत आवेदन वैध पाया जाएगा उनको प्रवेश पत्र विद्यालय केंद्र लिखित रूप से घर पर उपलब्ध कराया जाएगा। वेबसाइट http/laltismarak.com इस वेबसाइट पर आवेदन हो रहा है और जो फिर इसमें पास होंगे उनको विभाग द्वारा नियुक्ति भी कराई जाएगी। और वेतन भी उपलब्ध कराया जाएगा। विभाग में निम्नलिखित पद हेतु आवेदन हो रहे हैं। जैसे प्रधानाचार्य हेड मास्टर अध्यापक क्लर्क बाबू सुपरवाइजर चपरासी सिलाई कढ़ाई आई टी आई कंप्यूटर अध्यापक आदि। निम्नलिखित विभाग प्राइमरी स्तर जूनियर हाई स्कूल इंटर स्नातक कंप्यूटर आईटीआई ब्यूटीपार्लर सिलाई चार पहिया वाहन महिला पुरुष इस विभाग में महिलाओं को प्रथम वरीयता दी जाएगी। उल्लेखनीय विभाग के आधार पर आवेदन काफी जारी है ।जिसका आवेदन के उपरांत सही पाये ।आवेदन त्रुटि रहेगी तो फार्म गलत माना जाएगा। इस विभाग में काफी प्रगति चल रही है। आवेदन हो रहे हैं सभी लोग इच्छुक व बेरोजगार व्यक्त वेबसाइट नंबर पर जन सेवा केंद्र पर आवेदन करवा सकते हैं।इस मौके पर प्रीति हेड सुपरवाइजर उत्तर प्रदेश लखनऊ ममता मिथिलेश यादव द्वितीय सुपरवाइजर निर्मला देवी अकबरपुर सुपरवाइजर पूजा यादव कानपुर जिला सुपरवाइजर आदि लोग मौजूद रहे।
लालती स्मारक कौशल बाल विकास सेवा संस्थान के माध्यम से लोगों को मिलेगा रोजगार - प्रीति यूपी हेड।
Unknown
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know