उतरौला (बलरामपुर)
कस्बे के घनी आबादी के बीच खुले में रखे ट्रान्सफार्मर हादसे को दावत दे रहे हैं,और जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।
मोहल्ला रफी नगर एजी हाशमी महाविद्यालय के निकट सड़क से सटा हुआ जमीन में रखा ट्रांसफार्मर कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है। जबकि जिम्मेदारों के उदासीनता के चलते कस्बे में कई घटनाएं पूर्व में घट चुकी है मोहल्ला सुभाष नगर स्थित हाटन रोड तिराहे पर रखे ट्रान्सफार्मर में फंसकर एक आदमी समेत कई जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं फिर भी महकमा नहीं चेत रहा है।
इसी तरह पेहर बाजार मे सड़क से सटे हुए जमीन पर रखा खुलेमें ट्रांसफार्मर हादसे को दावत दे रहा है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know