डाक विभाग देशभर के विभिन्न जगहों पर बना रहा पार्सल हब ग्राहकों को एस एम एस से मिलेगी जानकारी, जाने पूरा मामला
गोंडा भारतीय डाक विभाग दिन प्रतिदिन अब नागरिक सुविधाओं में बढ़ोतरी कर हाईटेक हो रहा है। विभाग में एक नई योजना के तहत देशभर में पार्सल घर बनाने के लिए भूमि का चयन हो चुका है। यह बात गोंडा में पार्सल घर का भूमि पूजन के दौरान हेड पोस्ट मास्टर जनरल कौशलेंद्र विक्रम श्रीवास्तव ने कहा।
गोंडा
Published: April 22, 2022 03:51:17 pm
उन्होंने कहा कि डाक विभाग देशभर में पार्सल घर बना रहा है। जिससे पार्सल की संख्या बढ़ेगी। कोई भी आदमी हो चाहे व्यापारी हो या किसान हो सभी को पार्सल चाहिए। हम इंटरनेट ई-कॉमर्स की बात करते हैं। तो उसका मूवमेंट कैसे होगा। डाक विभाग ने पार्सल प्रोजेक्ट चलाया है। इसके लिए जगह चिन्हित हो गई है। जहां पार्सल आएंगे। अब उसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। उसी कड़ी में आज गोंडा में पार्सल घर का भूमि पूजन किया गया है। इसका एस्टीमेट भी सैंक्शन हो चुका है। बहुत ही जल्द यह बनकर तैयार हो जाएगा। पार्सल घर बन जाने से यह फायदा होगा कि जाने वाले पार्सल को सुरक्षित रूप से रखा जा सकेगा। वही सुचार रूप से एक ही जगह से लोगों को पार्सल की डिलीवरी हो जाए। कहां की करीब दो सौ स्क्वायर फीट एरिया में बनने वाले इस पार्सल घर में करीब पंद्रह सौ पार्सल रखे जा सकेंगे। कहा कि छोटे पार्सल के अलावा बड़े पार्सल को भी ट्रांसपोर्ट करने की सुविधा डाक विभाग में उपलब्ध है। उन्होंने डाक कर्मियों को अधिक से अधिक पार्सल इकट्ठा करने के निर्देश दिए।
गोंडा रिपोर्ट- प्रशांत मिश्रा।
9451037631
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know