उतरौला(बलरामपुर) प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ लगातार जनमानस के लिए रात दिन एक करके बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।वहीं केंद्र सरकार  द्विव्यांग जनों को समाज में सम्मानजनक स्थान दिया सरकार द्वारा द्विव्यांगों को परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी ग‌ई है।किन्तु परिवहन निगम के जिम्मेदारों के उदासीनता के चलते तमाम द्विव्यांग इस सरकारी योजना के लाभ से वंचित रह जाएगें।कारण यह है कि उतरौला से अयोध्या नगरी,उतरौला से सादुल्ला नगर ,व प्रयागराज जाने के लिए इन रूटों पर फिलहाल परिवहन निगम की बसें नहीं चलाई जा रही हैं।इसी के साथ नवरात्रि पर्व पर उतरौला से मां पाटेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए तुलसीपुर जाने को कोई रोडवेज सेवा नहीं दी ग‌ई है जिससे हजारों की संख्या में दर्शन के लिए जाने वाले श्रध्दालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि उपरोक्त रूटों पर परिवहन निगम की सेवा की मांग क्षेत्रीय बुध्दिजीवी व समाजसेवी तथा लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी,उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन के द्वारा काफी अरसे से की जा रही है।किन्तु समस्या ज्यों का त्यों बनी हुई है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने