अंबेडकर नगर ÷ भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा पण्डित दीन दयाल उपाध्याय और डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के मन में निर्बल और दयनीय स्थिति में जीवन यापन करने वाले परिवारों की जीवन स्तर को सुदृढ़ कर उनकी स्थिति सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत करने की परिकल्पना को पूरा करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दशकों से छप्पर में निवास करने वाले परिवारों को पक्के मकान का मालिक बना कर उनकी सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ करने का बहुत बड़ा कार्य किया है। उपरोक्त विचार भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने सामाजिक न्याय पखवारा के अंतर्गत मंडल स्तर पर प्रधान मंत्री आवास योजना की लाभ प्राप्त किए लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें एलईडी वल्व या छोटे पौधे को उपहार स्वरूप देने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम पर बोलते हुए व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने पक्के मकान का सपना पूरा नहीं कर पाए लोगों को पक्के मकान का मालिक बना कर ऐतिहासिक कार्य किया है।प्रधान मंत्री आवास योजना (गृह प्रवेश आउटरीच) कार्यक्रम के जिला संयोजक/जिला उपाध्यक्ष विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू ने जानकारी दी कि जनद के सभी 23 मंडलों में 201प्रधान मंत्री आवास के लाभार्थियों से सम्पर्क कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें एलईडी वल्व/छोटा पौधा जैसा उपयोगी वस्तु को उपहार में देते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में बताया। जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सामाजिक न्याय पखवारा 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलेगा। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन कोई ना कोई कार्यक्रम भाजपा द्वारा चलाया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने