विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ सहायक विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद एवं बीएमसी यूनिसेफ राम शंकर यादव ने संयुक्त रुप से फीता काट कर किया।
इस दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के लिए ब्लॉक परिसर की साफ-सफाई कराई गई एवं उपस्थित लोगों संचारी रोगों के प्रति सजग रहने को शपथ दिलाई गई। इसके बाद जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सहायक विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता के उद्देश्य से ब्लाक में साफ सफाई, संचारी रोग के प्रति शपथ, गोष्ठी, परिचर्चा का आयोजन किया गया है। बीसीपीएम यूनिसेफ राम शंकर यादव ने बताया कि वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। अभियान के दौरान बुखार, टीबी, कोविड आदि लक्षण वाले व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर पूछताछ की जा रही है। लक्षण मिलने पर चिह्नित कर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर निश्शुल्क एंबुलेंस की सेवा भी उपलब्ध रहेगी। लक्षण मिलने वाले व्यक्ति का पूरा नाम पता और मोबाइल नंबर सहित पूरा विवरण एएनएम के माध्यम से मुख्यालय तक भेजा जाएगा।
इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी और 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका भी लगाया जाएगा।
लिपिक इसरार अहमद समेत विकासखंड के अनेक कर्मचारी व समस्त सफाई कर्मी मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know