उतरौला(बलरामपुर) भीषण गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती व प्यास से व्याकुल पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे तालाबों में पानी भरवाये जाने की मांग को लेकर उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने जिलाधिकारी बलरामपुर को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा को सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा गया है कि वर्तमान समय में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है और रमजान का आखिरी महीना चल रहा है ऐसे मे कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाकों की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है बिजली के आने व जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है।इस विद्युत कटौती से रोजेदारों समेत अन्य लोगों का जीना मुहाल है।महिलाएं रात के अंधेरे में सेहरी बनाने को मजबूर हैं उन्होंने बिजली व्यवस्था में सुधार कराये जाने की मांग की है।
इसी क्रम में इस तपिश भरी गर्मी में ग्रामीण इलाके के तालाब सूख चुके जिसके चलते प्यास से व्याकुल पशु पक्षियों को पानी पीने के लिए सूखे तालाबों में पानी भरवाने के लिए मातहतों को निर्देशित करने की मांग की है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know