19 अप्रैल 2022 जलालपुर ,अम्बेडकरनगर।
जलालपुर क्षेत्र अधिकारी देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में  त्योहार के मद्देनजर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत व सरकार के मंशानुसार कोतवाली जलालपुर प्रांगण में धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों की आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए जलालपुर सीओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि परंपरागत तरीके से जो लाउडस्पीकर बज रहा है वह तो ठीक है,धार्मिक आयोजनों में लगने वाला लाउडस्पीकर की आवाज अब उसी परिसर में होना चाहिए जहां पर आयोजन हो रहा हो।आयोजन चाहे किसी भी वर्ग या समुदाय का हो आवाज बाहर नही आनी चाहिए ।कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने कहा कि त्योहार शांति और सद्भाव के बीच संपन्न हो इसके लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे है।शरारतपूर्ण बयान बाजी व सोशल मीडिया पर गलत तथा आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ाई से पेश आएगा। बिना किसी परमिशन के कोई भी आयोजन ना किया जाए, अफवाहों से बचे, अफवाह फैलने वाले के खिलाफ थाने में सूचना दें । बैठक में प्रमुख रूप से एसएसआई सैफुल्ला अहमद एसएसआई, संजीव मिश्र, गोपाल कसोधान, मनिक चंद सोनी,  अली जाफरी,  बेचन पांडे, विकाश निषाद, देवेश मिश्र, मीसम रजा, अमित मद्धेशिया, रोशन सोनकर, संदीप अग्रहरी, सज्जू प्रधान, आदि मुस्लिम धर्म गुरु मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने