औरैया // जनपद क्या इस समय सम्पूर्ण प्रदेश में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है अधिक गर्मी के कारण किसान भाईयों ने जो मूंग उर्द आदि की फसल बोई है उसमे ज्यादा गर्मी के कारण तरह तरह की सूंडी का प्रकोप बढ़ जाता है इससे किसानो को काफी नुकसान होता है संरक्षण विशेषज्ञ अंकुर झा का कहना है कि किसान भाई इससे बचाव के लिए टाटा कम्पनी की इम्मेक्टिन बैंजोएट नामक कीटनाशक का 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें और साथ साथ खेतों में नमी जरूर बनाकर रखे इससे पौधे में ठंडक बनी रहेगी और रोगों से बचाव भी होता रहेगा अधिक जानकारी हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र परवाहा औरैया से सम्पर्क करें।
औरैया :- उर्द व मूँग की फसल में सूड़ी की रोकथाम हेतु किसान भाई शाम के समय टाटा कम्पनी का इम्मेक्टिन बैंजोएट कीटनाशक का प्रयोग करें - संरक्षण विशेषज्ञ।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know