औरैया // अब जनपद में बिना पंजीकरण और मानक पूरे किए संचालित हो रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा इसके लिए ब्लाक से लेकर जनपद स्तर पर टीमें बना दी गई है जो गोपनीय तरीके से अस्पताल के मानक और पंजीकरण में दर्शाए गए डॉक्टरों की स्थिति जांचेंगी जिस भी अस्पताल में खामियां पाई गई उसका लाइसेंस तुरन्त रद्द कर दिया जाएगा जनपद के मानक विहीन अस्पतालों को मरीजों की जान से खिलवाड़ की छूट मिली हुई है अकेले औरैया, दिबियापुर, अछल्दा और बेला क्षेत्र में 25 ऐसे अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जो विभाग के मानकों को पूरा नहीं करते हैं ऐसे अस्पतालों में आए दिन मरीजों की मौत हो रही है, कुछ में हंगामा होता है तो कुछ आपसी समझौते से मामले निपटा लिए जाते हैं जब भी किसी ऐसे अस्पतालों का प्रकरण उठता है तो सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ती करने में लग जाते हैं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शासन ने कड़ा रुख अपनाया है। इसके बाद सीएमओ ने ब्लाक व जिले स्तर पर टीमें गठित की हैं ये टीमें बिना किसी की जानकारी में आये गोपनीय तरीके से कार्रवाई को अन्जाम देंगी।
औरैया :- मानक विहीन अस्पतालों पर अब एक्शन की तैयारी रद्द होंगे लाइसेंस।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know