न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही:- मुखरी माता मंदिर आबूरोड अंचल सिरोही मे मनाया गया जिसमें जगदीश जी रावल भाग अध्यक्ष ने बताया कि बाबासाहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए तथा  शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो किसी व्यक्ति या समाज को आगे बढ़ने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है  उस समय में विपरीत परिस्थितियों में भी बाबा साहब ने पढ़ाई करके इतने आगे बढ़े आज की बाबासाहेब कि कल्पना का सम्मान दिलायेगे इसके लिये हमारे जीवन मे समरसता को उतारना चाहिये इसके साथ ही प्रभुरामजी लोटाणा प्रमुख ग्राम स्वराज मंच राजस्थान सम्भाग रमेशजी मोरडू जिला सचिव भावारामजी वकिल अंचल प्रभारी ग्राम स्वराज मंच डाक्टर नारायणजी राणा महादेव एज्युकेशन तलहटी (आबुरोड) नवलजी विभाग संगठन मंत्री रा.व.क.परिषद भगारामजी अंचल अभियान प्रमुख चोपारामजी अंचल प्रमुख ग्राम स्वराज मंच आदि ने बाबासाहेब के जीवनी पर अपना *वक्तव्य* दिया गया इस अवसर पर संच प्रमुख श्रवणकुमारजी तेरसारामजी दितारामजी वार्डपंच मोरडू सहित जनजाति क्षेत्र के *भाई-बहन* उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने