औरैया // मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत जनपद की पांच ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है जिसमें बूढ़ादाना ने पहला और डोडापुर को पांचवां स्थान प्राप्त किया है इन सभी पंचायतों के प्रधानों को प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा साथ ही विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त धनराशि मिलेगी विकास के पैमाने पर खरी उतरने वाली ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए वर्ष 2017 में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरू की थी योजना के तहत उन ग्राम पंचायतों को चयनित किया जाता है जो गांव खुले में शौच मुक्त हों ग्राम पंचायत के प्रत्येक बच्चे व गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया गया हो विद्यालय में नियमित एमडीएम बनता हो आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे नियमित पोषाहार पाते हों गाँव की गलियों की नियमित सफाई होती हो मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत जिले की 477 ग्राम पंचायतों में 118 ग्राम पंचायतों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिसमें 74 ग्राम पंचायतों ने जिला पंचायतराज कार्यालय में दस्तावेज जमा कराए थे इसके बाद अंकों के आधार पर 10 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है जिसमें जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम ने शासन के मानकों पर ग्राम पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण किया और अपनी रिपोर्ट कंप्यूटर पर अपलोड की जिसमें मानकों के आधार पर खरी पाईं गईं जिले की पांच ग्राम पंचायतों का शासन स्तर से चयन किया गया इन ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त धनराशि मिलेगी।
ब्लॉक ग्राम पंचायत प्रधान धनराशि
1. भाग्यनगर बूढ़ादाना मोहित सिंह 11 लाख
2. बिधूना असजना उमा देवी 09 लाख
3. भाग्यनगर सल्हापुर उमेश चंद्र 07 लाख
4. औरैया बमुरीपुर संजू देवी 04 लाख
5. बिधूना डोडापुर कुसुमा देवी 02 लाख
जिला पंचायतराज अधिकारी संदीप कुमार वर्मा, का कहना है कि जनपद की पांच ग्राम पंचायतों का चयन मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना में हुआ है प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में जिले की चयनित ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित भी किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know