औरैया // कलक्ट्रेट सभागार मुख्यालय में जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक कर सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए और साथ में ये भी कहा कि योजनाओं में कही पर भी यदि कोई लापरवाही हुई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी मंगलवार को जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की समीक्षा करते हुए विकास योजनाओं और उनकी प्रगति जानी उन्होंने समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व शहरी गरीबी उन्मूलन विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में अफसरों से एक एक कर जानकारी ली योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य और उसके सापेक्ष प्रगति के बारे में विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसी भी स्तर पर योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही हुई तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगा इस लिए योजना का लाभ सही और पात्र व्यक्ति तक पहुंचे कहा कि सभी विभाग एक साथ समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे जनता को कम से कम समय में योजनाओं का लाभ दिया जा सके बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, एवं अन्य विभाग से सम्बन्धित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने