*बालश्रम व मानव तस्करी रोकने को चलाया जागरूकता अभियान*
बलरामपुर। बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम व मानव तस्करी रोकने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने मुहिम शुरू की है। स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर पोस्टर व बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्कूलों के पास मादक पदार्थों की दुकान करने वालों को वहां से हटने की चेतावनी दी गई। साथ ही हेल्प लाइन नंबरों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए संदिग्धों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की जा रही है।
एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की प्रभारी उपनिरीक्षक ममता सिंह यादव, आरक्षी पप्पू सिंह, महिला आरक्षी यशी व रंजना रावत के नेतृत्व में सोमवार को अभियान चलाया गया। स्कूलों, रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डे पर पोस्टर-बैनर लगाकर लोगों को बालश्रम रोकने के लिए जागरूक किया गया।
बाल भिक्षावृत्ति व मानव तस्करी रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। एक युद्ध नशे के विरुद्घ अभियान के तहत स्कूल व कॉलेजों के पास बीड़ी, सिगरेट, पान, मसाला, तंबाकू आदि बेचने वाले दुकानदारों को वहां से दुकान हटाने की चेतावनी दी गई। मादक पदार्थ से बच्चों के स्वास्थ्य व भविष्य पर पड़ने वाले बुरे असर के प्रति जागरूक किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know