उतरौला(बलरामपुर) पेड़रिया ग्राम सभा के प्रधान मुश्ताक अहमद के खिलाफ क्षेत्रीय लेखपाल वृजेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद प्रधान संघ आंदोलित हो गया है।
गुरुवार को ब्लॉक सभागार में बैठक के बाद प्रधानों ने आंदोलन की आगामी भूमिका निर्धारित की। गुरुवार को एसडीएम संतोष ओझा को तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन देकर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की गई। प्रधान संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रसाद वर्मा ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा कि उक्त लेखपाल ने ग्रामवासियों को जेसीबी का भय दिखाकर पट्टा धारकों से धन उगाही की है। पैमाइश करने के नाम पर वसूली की जा रही है। आय-जाति व निवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदकों से सुविधा शुल्क लिया जाता है। सबीना देवी से आवासीय पट्टा दिलाने के लिए दस हजार रुपये ले लिए लेकिन पत्रावली तैयार करने के बजाय उनसे अश्लील हरकतें करता है। अनीता देवी को वसीयत के नाम पर अनुचित लाभ दिया गया है। प्रधानों ने मांग की कि अगर सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो प्रधान संघ सड़क पर आंदोलन करने को विवश होगा।
विजयपाल वर्मा,शहजादे, जफर मेंहदी, सरताज खान, इबरार खान, बहलोल आरिफ, जसवंत वर्मा, मुबारक अली, पार्वती, राधेश्याम, मुमताज अली, मिस्कातुन, अकबर अली अमीनुद्दीन, सलामत अली, कुर्बान अली, फातिमा सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know