न्यूज रणजीत जीनगर

पिंडवाड़ा:- थाना क्षेत्र के कांटल गांव में एक कृषि कुआ पर आग लगने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा के समीप कांटल गांव में राणावत कृषि फार्म पर अज्ञात कारण से आग लग गई। आग रविवार शाम से लगी हुई थी लेकिन ज्यों ज्यों रात होने लगी आग हवा के साथ मिलकर विकराल रूप लेने लगी।
जब कुआ मालिक मदन सिंह राणावत अपने अन्य भाइयों के साथ कुआ पर रोज की तरह रात को कुआ पर पहुंचे तो आग विकराल रूप ले लिया था। वही  कुआ पर दो परिवार व कुछ ही मीटर पर आबादी क्षेत्र एवं सुखा पशु चारा जलने की संभावना बढ़ने लगी।

*पुलिस ने पुलिस मित्र की स्फूर्ति देख थप थपाई पिट*

राणावत कृषि फार्म पर जब आग ने विकराल रूप ले लिया तो कुआ  मालिक ने घटना की सूचना पुलिस मित्र हडमत सिंह पंवार को दी। सूचना मिलते ही बिना समय गंवाए पुलिस मित्र अपने कुछ युवा साथियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर आग ने विकराल रुप ले लिया था। पुलिस मित्र ने युवाओं के साथ आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग तेज लपटों के साथ ज्यादा मात्रा में थी। पुलिस मित्र ने घटना की जानकारी सीधी पिंडवाड़ा थाना पुलिस और अग्निशमन वाहन को दी। मौके पर दोनो वाहन पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया।  वही घटना की सूचना देने और आगजनि से बड़ा हादसा होने से बचाने के लिए पुलिस मित्र हडमत सिंह पंवार का विशेष सहयोग देख ग्रामीणों के सामने एएसआई द्वारा पिट थप थपा कर हौसला अफजाई और धन्यवाद दिया।

*घटना की सूचना पर दस मिनट में पुलिस और पच्चीस मिनट में अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे* 

पिंडवाड़ा थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मात्र दस मिनट में पिंडवाड़ा थाना से एएसआई हजाराम मारु कॉन्स्टेबल फतेहदान चारण कांस्टेबल भूराराम ड्राईवर देवीलाल सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और साथ ही अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी से अग्निशमन वाहन मात्र पच्चीस मिनट में घटना स्थल पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। इस मौके पर पिंडवाड़ा थाना पुलिस जाप्ता , अग्निशमन वाहन के अधिकारी , गांव के युवा मदन सिंह , दशरथ सिंह , अमृत रावल, महेंद्र सिंह, जसवंत सिंह , रविंद्र सिंह, जीवन सिंह, सागर रावल, कमलेश प्रजापत , भरत सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने