उतरौला (बलरामपुर) तहसील उतरौला ग्राम राजा जोत के गांव की निवासी कन्यावती उम्र 32 साल पति आशीष कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस बुलाई इस दौरान महिला को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई जिसके बाद एंबुलेंस कर्मचारी ईएमटी शत्रुघ्न पांडे ने अपनी सूझबूझ से महिला का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया ।
अस्पताल ले जाते हुए महिला ने बच्चे को एंबुलेंस में ही जन्म दिया एंबुलेंस में कार्यरत ईएमटी शत्रुघ्नऔर पायलट सुशील कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह 9:19 मिनट पर ज8नकारी मिली की राजाजोत गांव निवा0सी कन्यावती पति आशीष कुमार को अस्पताल ले जाने के99 लिए एंबुलेंस की जरूरत है सूचना मिलते ही वह एंबुलेंस लेकर पहुंच गए एंबुलेंस में मरीज को लेकर अस्पताल जा रहे थे ।कुछL।
लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गई ईएमटी शत्रुघ्न पांडे ने बताया कि एंबुलेंस सड़क पर किनारे लगाकर डिलीवरी किट की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया गया परिजनों ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सर00कारी एंबुलेंस सेवा और एंबुलेंस 108 यूपी 41 जी 2939 कर्मचारियों की सराहना की!
असगरअली
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know