*शिल्पकार तुम संविधान के, भारत मां के गौरव तुम*

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के सभागार में साहित्य संगम संस्थान द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित साहित्यिक गोष्ठी में सम्बद्ध महानुभावों के मध्य साहित्यिक अनुष्ठान में नोएडा सेक्टर 137 गौतमबुद्ध नगर की कवियत्री श्रीमती सपना दत्ता शोधार्थी आई आई एम टी विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा भाव आहुति प्रदान की गई। सपना दत्ता की कविता- *मेरी अभिलाषा है इतनी, हर जन्म में भारत देश मिले* ने सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित तथा केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय युवा पुरुस्कार से सम्मानित सपना दत्ता की पंक्तियां
*शिल्पकार तुम संविधान के, भारत मां के गौरव तुम।*
*दलित वर्ग के आप सुधारक, ज्ञान दिवस के पौरव तुम।।*
को सभी श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत कर सराहना प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुमार रोहित रोज
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, द्वारा किया गया।
कुसुम लता 'कुसुम'
अध्यक्ष, साहित्य संगम संस्थान दिल्ली इकाई के निर्देशन में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ।सविता चड्ढा जी, वरिष्ठ साहित्यकार, डॉ राजीव कुमार पांडेय, डॉ अशोक कुमार 'मयंक',
कुसुम आचार्य,
सपना दत्ता सुहासिनी आदि कवि एवम कवियत्रियों ने कविता, गीत एवम गज़ल गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने