औरैया // सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी सरकारी दफ्तरों का प्रशासनिक काम नहीं सुधर रहा है यहां छोटी-छोटी समस्या के लिए भी लोगों को चार चार बार चक्कर लगाने पड़ते हैं दफ्तरों में साढ़े 10 बजे के बाद भी अधिकारों दफ्तर नहीं आता जब कि सरकार का 10 से 12 बजे तक जनता दरबार और समय से आफिस खोलने का सख्त फरमान है इसके बाद भी कर्मचारी व अधिकारी घंटों देरी से पहुंच रहे हैं सोमवार को पड़ताल में इसका खुलासा हुआ कलक्ट्रेट, विकास भवन, बीएसए व डीआईओएस आफिस समेत कई महत्वपूर्ण दफ्तरों में अधिकारी व कर्मचारी समय से नहीं पहुंचे कई फरियादी अपनी समस्या लेकर घूमते मिले कुछ अधिकारी व कर्मचारी तो यह कह कर बचते नजर आए कि वह सहार ब्लाक में लगे स्वास्थ्य मेले में हैं वहीं प्रभारी जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने देर से पहुंचने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की बात कही है जिला समाज कल्याण का ऑफिस में छात्रवृत्ति से लेकर तमाम पेंशन योजनाएं यहीं से आम लोगों तक पहुंचतीं हैं लेकिन सोमवार को अफसर व कर्मचारी समय से अपनी सीट पर नहीं थे यहाँ पर सरोज निवासी नेविलगंज औरैया, विद्यावती गोविंद नगर औरैया, अशोक निवासी अटसू, ओमनारायण आदि पेंशन को लेकर फरियाद लेकर पहुंचे और अफसरों का इंतजार करते नजर आए, जिला ग्राम विकास अभिकरण विभाग के पास ग्रामीण इलाकों के विकास का जिम्मा है दफ्तर का ताला तो खुला था, लेकिन अधिकारी व कर्मचारी यहाँ पर भी मौजूद नहीं थे पीडी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह सहार ब्लाक के स्वास्थ्य मेले में हैं, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का भी यही हाल था है यहाँ पर बड़ा सा ताला लटका मिला पास के दफ्तर में कुछ कर्मचारी थे, लेकिन साहब सहित सब गायब थे जानकारी पर कर्मचारियों ने बताया कि वह फील्ड पर हैं, कुछ देर से आएंगे यहाँ पर शादी अनुदान की जानकारी लेने के लिए दो लोग खड़े नजर आए और उनको वहाँ से जाना पड़ा कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी में अधिकारी व अधिकांश कर्मचारी समय से नहीं मिले सबके सब गायब थे यहाँ पर सिर्फ एक कर्मचारी बैठा नजर आया, लेकिन वह भी नाम पूछने पर किनारा करने लगा और वहाँ से खिसक लिया यहाँ पर कुछ लोग भी खड़े थे जो विभागीय अधिकारी से मिलने पहुंचे थे जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में ताला लटका ये हाल है विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का किसी के पास कोई बहाना किसी के पास कोई बहाना सबके सब वर्तमान योगी सरकार के फरमान को पलीता लगाते मिले इन कामचोर अधिकारीयों एवं कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जरूरत है तब इनमे सुधार होगा जब आज इनका हाल ये मिला तो हमेशा ही ऐसा ही रहता होगा पब्लिक परेशान दिखती है और अधिकारी सोते और गायब दिखते है ऐसे कामचोर अधिकारियों की तत्काल छुट्टी कर देनी चाहिए सरकार को और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने