न्यूज रणजीत जीनगर
 सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में शैक्षिक उन्नयन के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य श्रीमती  हीरा खत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार संगोष्ठी में शैक्षिक उन्नयन विषय पर विषय विशेषज्ञों ने अपनी वार्ता दी ।संगोष्ठी में राजेंद्र कुमार कोठारी ने भौतिकी ,भगवत सिंह देवड़ा ने रसायन प्रर्मिला पोरवाल ने जीव विज्ञान ,अनीता चव्हाण ने राजनीति विज्ञान , भंवर सिंह राठौड़ ने लेखा , वर्षा त्रिवेदी , लता किरण बसंल ने हिंदी , सुमन कुमारी ने व्यवसायिक शिक्षा , देवीलाल ने भूगोल विषय पर अपनी वार्ता दी । शिक्षक गोपाल सिंह राव शैक्षिक उन्नयन हेतु वर्ष पर्यंत गतिविधियों में छात्रों भागीदारी की अहमियत पर प्रकाश डाला ।समारोह में हिमालय वुडवेज गाइडर श्रीमती इन्द्रा खत्री का सर्वश्रेष्ठ गाइड गतिविधियों हेतु बहुमान किया । कार्यक्रम में शर्मिला डाबी , रीना कोटेचा , जया दवे ,दिनेश कुमार सुथार, कल्पना चौहान, विजयालक्ष्मी, ममता कोठारी, हेमलता रावल, रमेश कुमार ,चंद्रकांता चौहान, सोनल राठौड़, भंवरलाल सुथार , शंकर सिंह राठौड़ ,गणपत राज खत्री ,शेफाली सिंह, चंपालाल खत्री ,पुखराज गर्ग, अनिल कलावंत, ललित खत्री, खुशवंत खत्री , लता खत्री ,पूजा खत्री ,टीना खत्री , धानवी , विष्णु कुमार , लक्ष्मी कांत , तुषार सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं गाइड की बालिकाएं उपस्थित रही ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने