अंबेडकर नगर । आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देश के विभिन्न थातियों, विरासतों के संरक्षण, आजादी से जुड़े नायको और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों को याद करें उनका सम्मान किए जाने का कार्य किया जा रहा है।इसी कड़ी में सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा नगर पदाधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं सैनिकों व उनके परिवार के सदस्यों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों का अभिनंदन एवं माल्यार्पण किया गया।
 नगर के छाछू मोहल्ला निवासी सैनिक स्वर्गीय देवेंद्र नाथ सोनी पुत्र चौथी महाशय के परिजनों को सम्मानित करते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिक के चित्र पर माल्यार्पण कर कृतज्ञता व्यक्त किया गया।
स्वर्गीय देवेंद्रनाथ सोनी ने सेवा में रहते हुए 29 नवंबर 1991 को देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उसमापुर निवासी स्वर्गीय वीरेंद्र नाथ पांडे पुत्र स्वर्गीय देव शरण पांडेय,जो कि 18 सितंबर 1999 को शहीद हुए थे,उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा की जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की परवाह न की हो ऐसी महान विभूतियों का स्वागत करने में न केवल हर्ष का अनुभव हो रहा है।हम आजीवन ऐसी महान विभूतियों के ऋणी रहेंगे। इन महान विभूतियों के चलते ही हम सब न केवल खुली हवा में आजादी की सांस ले रहे हैं बल्कि अपने अपने घरों में रहते हुए सुरक्षित भी है। उपरोक्त कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से आशाराम मौर्य, बेचन पांडे, शिवपूजन वर्मा, मिशम रजा,दीपू सोनी, सुरेश गुप्त, विनय मिश्र, कृष्ण गोपाल कसौधन, देवेश मिश्र, मनोज सोनी, शिव कुमार सोनी, रामवृक्ष भार्गव, रोशन सोनकर,विकाश निषाद, हरिश्चंद्र राजभर, शिवम आर्य,विपिन पांडे, अली मेहंदी, अनुज सोनकर, अमित गुप्ता,शाश्वत मिश्र आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने