उतरौला(बलरामपुर) नवनिर्मित थाना भवन गैंड़ास बुजुर्ग के भवन निर्माण की धीमी गति के कारण अधिकांश निर्माण कार्य अधूरा है।
पुलिस आवास निर्माण निगम ने निर्माण की धीमी गति को देखते हुए ठेकेदार को बदल दिया है।
शासन ने लगभग सात करोड़ रुपए की लागत से थाना भवन गैंड़ास बुजुर्ग के निर्माण की जिम्मेदारी पुलिस आवास निर्माण निगम को सौंपी। उसके बाद लगभग एक वर्ष पहले निर्माण दाई संस्था ने टेण्डर निकल कर निर्माण कार्य शुरू कराया लेकिन उसके ठेकेदार की निर्माण प्रगति काफी धीमी रही। तीन मंजिला भवन बनने में मात्र दो मंजिला भवन की छत बन सकी है वहीं कुछ भवन की दो मंजिला पर छत बाकी है। थाना भवन के लिए तमाम कमरे, कार्यालय भवन,भवन का प्लास्टर व आवश्यक सुविधाओ का निर्माण पूरा नहीं हो सका। ठेकेदार की निर्माण में लापरवाही को देखते हुए पुलिस आवास निर्माण निगम ने ठेकेदार को हटा दिया है। इस भवन के अवशेष कार्य निर्माण को पूरा कराने के लिए दूसरे ठेकेदार को जिम्मेदारी दी है।
निर्माण स्थल पर रह रहे मजदूर ने बताया कि पुराने ठेकेदार को हटाकर नया ठेकेदार को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। उसके आने पर निर्माण कार्य तेजी से शुरू करा दिया जाएगा।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know