डीएम व एसएसपी ने तहसील सदर बहराइच का किया औचक निरीक्षण
साफ-सफाई, अभिलेखों, पत्रावलियों का रख-रखाव का लिया जायजा
जन समस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्ता परक निस्तारण के दिये गये निर्देश
बहराइच 31 मार्च। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने तहसील सदर बहराइच का औचक निरीक्षण कर तहसील कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों, पत्रावलियों का रख-रखाव इत्यादि का जायजा लेते हुए तहसील प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय कक्ष, भूलेख, अभिलेखागार, कम्प्यूट्राईज खतौनी कक्ष इत्यादि का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पत्रावलियों, अभिलेखांे का रख-रखाव इत्यादि का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। भूलेख अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान अभिलेखागार में बस्तों के रख-रखाव व बस्तों में रखे गये अभिलेखों के बारे में अच्छी जानकारी रखने के लिए आर.के. शोभाराम के कार्यो की सराहना की। जबकि नायब तहसीलदार को निर्देश दिया गया कि अभिलेखागार के बस्तों रख‘रखाव व अभिलेखों के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करें।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तहसील में आये हुए फरियादियों के समस्याओं की सुनवाई करते हुए उसके निराकरण के लिए तहसील प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि तहसील में उपस्थित रहकर आने वाले फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए जन समस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सौरभ गंगवार आईएएस, न्यायिक सुभाष सिंह धामी, तहसीलदार राज कुमार बैठा, नायब तहसीलदार हबीब उर्रहमान व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know