मुख्यमंत्री ने श्री गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर के गेट पर हुए हमले में घायल पी0ए0सी0 के जवानों से बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज में भेंट कर उनके साहस एवं पराक्रम की सराहना की
मुख्यमंत्री ने घायल जवानों से घटनाक्रम की जानकारी ली, उनका कुशलक्षेम जाना, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
इस हमले को नाकाम करने में घायल हुए पी0ए0सी0 के जवानों के समुचित इलाज के निर्देश
लखनऊ: 04 अप्रैल, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्री गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर के गेट पर हुए हमले में घायल पी0ए0सी0 के जवान श्री गोपाल गौड़ और श्री अनिल पासवान से बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज में भेंट की और उनके साहस एवं पराक्रम की सराहना की।
मुख्यमंत्री जी ने घायल जवानों से घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज में जवानों के परिजनों से बातचीत की और आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार उनके इलाज में कोई कमी नहीं आने देगी।
मुख्यमंत्री जी ने इस हमले को नाकाम करने में घायल हुए पी0ए0सी0 के जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने वहां मौजूद तीसरे जवान (नागरिक पुलिस के आरक्षी श्री अनुराग राजपूत) के भी साहसी कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी।
इस अवसर पर शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
----------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know