डीएम व एसएसपी ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण



बहराइच 09 अप्रैल। जनपद में बोर्ड परीक्षा 2022 को मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के दिशा-निर्देशों के अुनसार शुचितापूर्ण ढंग से नकलविहीन सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अवध बिहारी मेमोरियल इण्टर कालेज भवनियापुर मटेरा परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण कर प्रथम पाली में संचालित हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं को रखने, परीक्षा की निगरानी हेतु स्थापित किये गये क्लोज़ सर्किट टी.वी. की क्रियाशीलता, प्रश्नपत्रों को खोलने तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील्ड करते समय बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल इत्यादि के बारे में केन्द्र व्यवस्थापकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि शान्तिपूर्ण माहौल में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के पुलिस विभाग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्रों के आस-पास शान्ति व्यवस्था, सुरक्षा एवं प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाये रखने के लिए सभी सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये गये हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने