जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील अंतर्गत एमएलसी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए विकासखंड भियांव में आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों द्वारा एरिया डोमिनेशन किया गया। देवेंद्र कुमार और सीआरपीएफ कंपनी कमांडेंट के नेतृत्व में निकले इस मार्च में लोगो को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराए जाने के लिए आश्वस्त किया गया। सुरक्षाबलों का नेतृत्व कर रहे सीओ द्वारा बंदीपुर स्थित भियांव ब्लॉक परिसर में मतदान स्थलों का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद लोगों से बात करते हुए सुरक्षा संबंधी पहलुओं की जांच पड़ताल करते हुए जानकारी ली गयी और संबंधित कर्मचारियों और सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को कोई भी कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए साथ ही कहा गया कि संदिग्ध तत्वों पर कड़ी नजर रखें।जरा सी दिक्कत हो तो तुरंत सूचना दें।वही भ्रमण के दौरान बाजार में विभिन्न स्थानों पर लोगों से मिलकर उनसे बातचीत कर हालात का जायजा लेते हुए सीओ देवेंद्र कुमार ने पूरी शुचिता के साथ चुनाव सम्पन्न कराए जाने का भरोसा दिया।बाजार के व्यवसायियों और ब्लॉक परिसर के आस पास के दुकानदारों से मिलकर उन्हें शांतिपूर्ण माहौल में शुचिता के साथ चुनाव सम्पन्न कराए जाने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ जवान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know