औरैया // देश के विभिन्न हिस्सों से शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए औरैया पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर रहा SP ने सदर कोतवाली क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण कर लोगों से वार्ता की बाजार या धार्मिक स्थल पर अराजकतत्व दिखने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने की अपील लोगों से की मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड एवं दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिससे उपद्रवियों ने वाहनों में तोड़फोड़, आगजनी और पथराव किया था, हिंसा में कई पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हुए हिंसा के चलते ही पूरे प्रदेश के साथ-साथ औरैया जिला पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर रहा SP अभिषेक वर्मा, ASP शिष्य पाल, सदर कोतवाली प्रभारी रबी श्रीवास्तव ने भारी पुलिस बल के साथ होमगंज, फूलमती मंदिर, लेडीज मार्केट, कस्बा खानपुर, गुमटी मोहाल समेत अन्य जगहों पर पैदल गश्त की और रात में सड़कों पर घूम रहे लोगों से कड़ी पूछताछ की रात भर पुलिस की गाड़ियों के सायरन अजीतमल, फफूंद, दिबियापुर, अछल्दा, अयाना, बेला, एरवाकटरा समेत अन्य थाना क्षेत्रों में बजते रहे और सभी पुलिस कर्मी चौकन्ने रहे पुलिस कंट्रोल रूम में आने वाली सभी सूचनाओं का पुलिस कर्मी पालन करते दिखे SP अभिषेक वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है किसी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट करने या अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर तुरन्त सख्त कार्रवाई की जाएगी उपद्रव मचाने वाले शख्स पर होगी कड़ी कार्रवाई होगी बिधूना के SDM न्यायिक राम अवतार व बिधूना क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, बिधूना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुजीत वर्मा ने पुलिस बल के साथ नगर में फीडर रोड़ लोहा मंडी, अछल्दा रोड, बेला रोड, भगत सिंह चौराहा के साथ धार्मिक स्थानों पर पैदल गश्त की क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों व नगर के संभ्रात व्यक्तियों से कहा कि बाजार व धार्मिक स्थानों पर कोई अराजकतत्व या अनजान शख्स दिखे तो पुलिस को तत्काल सूचना दें उसको तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने