मेंहदीपुर बालाजी के प्रथम जागरण कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम को निशान शोभायात्रा निकाली गई।
रामलीला मैदान से निकाली गई शोभायात्रा में हाथी व घोड़ों के रथ के बीच भगवा ध्वज लेकर हजारों महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं। फक्कड दास मंदिर से श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौराहा, ज्वाला महारानी मंदिर, हनुमान गढ़ी, पिपलेश्वर महादेव मंदिर होते हुए शोभायात्रा रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। इससे पूर्व गुरुवार को दुखहरण नाथ मंदिर पर श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ प्रारंभ हुआ। शुक्रवार को अखंड पाठ की समाप्ति के बाद शाम को शोभायात्रा। शोभायात्रा के बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। शनिवार को बालाजी के हवन, महा आरती छप्पन भोग प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। पूजनोपरांत भंडारे का आयोजन भारतीय इंटर कॉलेज में आयोजित होगा। इसी रात जागरण का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष संतोष सोनी श्रवण ने बताया कि जागरण में मुंबई की इशरत जहां, वैभव सक्सेना व गोरखपुर की प्रिया सलोनी शामिल होंगी।
अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम संबंधी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शोभायात्रा के दौरान विधायक प्रतिनिधि शशांक वर्मा, अनूप गुप्त, अमित कुमार, फणींद्र कुमार, संतोष गुप्त, बृजेश कुमार, संतोष सोनी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know