न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - समाज सुधारक , विचारक, समाज प्रबोधक , समाजसेवी , लेखक ,दार्शनिक ,शिक्षक दम्पत्ति व क्रांतिकारी कार्यकर्ता ज्योति बा फूले व सावित्री बाई फूले को भारत रत्न देने की प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से मांग की ।वरिष्ठ शिक्षक व कर्मचारी नेता गोपालसिंह राव ने सांसद देवजी पटेल के माध्यम से फूले दम्पत्ति की समाज सेवाओं को देखते हुये यह सम्मान दिलवाने की गुहार की ।राव ने बताया कि सत्य शोधक समाज के द्वारा फूले दम्पत्ति ने सामाजिक कुप्रथाओं ,कर्मकांडों, जाति प्रथा ,अस्पृश्यता , बाल विवाह , दलित उत्थान , महिला शिक्षा , विधवा विवाह सहित अनेकानेक सामाजिक कार्यों हेतु अपना जीवन समर्पित किया था ।आज से 200 वर्ष पहले महिला शिक्षा हेतु सावित्री बाई फूले ने अलख जगाई थी ।नारी सशक्तिकरण का मंत्र देकर महिलाओं को सम्मान व समानता का हक दिलाने वंचित व पिछड़े वर्ग संगठित कर प्रगतिशील समाज निर्माण हेतु क्रांति लाने के लिये भागीरथी प्रयास किये ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सच्चे नायक व नायिकाओं को सम्मान दिया है ।फूले दम्पत्ति भी सम्मान की हकदार है इनको भारत रत्न प्रदान कर उनके दिये योगदान का बहुमान करने की पूरजोर मांग की ।शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पूर्व संभाग संगठन मंत्री राव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को पत्र लिखकर मेल भी किया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने